मुम्बई के दहिसर पश्चिम कांदरपाड़ा के कोरोना सेंटर में मशीन में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगे स्थान पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुवे आग को फायर किट की मदद से बुझा दिया।
मौजूद स्टाफ नर्स अनुपमा तिवारी, काजल कनौजिया, ममता मिश्रा, डॉ.रवि यादव और वार्ड बॉय जतिन द्वारा यह सराहनीय काम किया गया।
डॉ. और नर्स की सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
उनके द्वारा किये सराहनीय काम को देखते हुवे बीजेपी आमदार मनीषा चौधरी ने डॉ और नर्स को साल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। ये ही नही आमदार मनीषा ने हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन जिसमे आग लगी थी उसके मेंटेनेंस की मांग महानगरपालिका से की जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।