मीठी नदी पर बन रहे पूल का बीएमसी अधिकारियों के साथ MLA प्रकाश ने किया दौरा।

मीठी नदी पर बन रहे पूल का बीएमसी अधिकारियों के साथ MLA प्रकाश ने किया दौरा।

Spread the love

मागाथाणे विधानसभा अंतर्गत वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास नेशनल पार्क से सटे मीठी नदी पर बन रहे ब्रिज का काम 1 साल से रुका हुआ था। जिसके विधायक प्रकाश सुर्वे ने मनपा उपायुक्त परिमंडल 7 भाग्यश्री कापसे, सहायक आयुक्त आर मध्य संध्या नांदेड़कर और मनपा अधिकारियों के साथ पूल का दौरा किया। इस पूल से लाखों लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस पूल के नही बनने की वजह से स्थानिको बहुत से समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था। गोकुलानंद होटल के पास भारी जाम लग जाता है।

स्थानिको द्वारा हो रही समस्यायों की जानकारी विधायक प्रकाश को मिली। जिसके बाद बीएमसी अधिकारियों के साथ पूल का दौरा किया गया। दौरे के दौरान रुके हुवे कामो को जल्द सुरु करने की बात कही और पुल के एक साइड का उद्घाटन मार्च के पहले हप्ते में करने का अस्वाशन दिया। यह काम करने के लिए जिन सुविधाओं की जरूरत लगेगी उसकी उपलब्धता बीएमसी के अधिकारी कराएंगे। ये ही नही विधायक प्रकाश सुर्वे मागाथाणे विधानसभा के कई और इलाको में मनपा अधिकारियों का दौरा कराया और स्थानिको कि समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर मनपा अधिकारियों के शिंदे गट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *