आमदार सुनील राणे द्वारा बोरिवाली विधानसभा के अंतर्गत गोराई गांव की मोठी डोंगरी में आदिवासी महिला जानकू देवी को आमदार निधि घर दिया।
वही मनोरी गाँव मे हिन्दू स्मशान भूमि जो बहुत ही खस्ता हालात में पढ़ी हुई है। जिसकी मरम्मत करने के लिए बीएमसी के पास फंड नही है।
जिसके लिए कई बार आमदार सुनील राणे द्वारा बीएमसी के अधिकारियों से मीटिंग भी हुई।
लेकिन कोई रिजल्ट नही निकला। स्मशान भूमि की खस्ता हातल को देखते हुवे कई संगठनों से मुलाकात की और जल्द ही मनोरी गाँव वालों को हिन्दू स्मशान भूमि बनाकर दिया जाएगा।
जिसका आज भूमि पूजन किया गया। आमदार सुनील राणे ने बताया कि किस तरफ का के मॉडल में स्मशान भूमि होगी,
लकड़ी रखने के लिए कमरा और आदमी के रहने का रूम भी होगा।इस स्मशान भूमि पूजन में मनोरी गाँव के लोग और बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।