मुंबई में इलेक्ट्रिक बिल के बाद अब मनसे ने बोरीवली में महानगर गैस के कार्यालय में मोर्चा निकाला, मनसे सरचिटणीस नयन कदम ने बताया कि जिनका बिल पहले 4 सौ आता था उनका 2500 तक आ रहा है और जिसका 1000 था उनका 7000 तक आ रहा है,
महानगर गैस का हर महीने कस्टमर काम डिपॉजिट भी बढ़ाया जा रहा है। जिसको कम करने की बात कह गई और हर दो महीने में गैस को रीडिंग होती है , जिसको हर महीने करने की मांग की गई है। मनसे के सरचिटणीस नयन कदम ने कहा कि जिस तरह से हमने मुम्बई में इलेक्ट्रिक बिल के खिलाफ लड़ाई लड़ा वैसे ही यह लड़ाई महानगर गैस के खिलाफ जारी रहेगी, जब तक लोगों का बिल कम नही होता।