रिपोर्ट- मयूर निकाळे
मुंबई के बोरीवली पश्चिम चंदावरकर रोड़ घंटा पान वाले के बगल में स्थित राधे एम्पायर बिल्डिंग के 11 म्हाले से गिरकर एक 50 साल की सीनियर सिटीजन महिला की हुई रहस्यमई मौत हुई है। घटनास्थल पर पहुंची बोरीवली पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को शताब्दी हॉस्पिटल भेज दिया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। पुलिस ने महिला के बेटे से संपर्क किया है। फिलहाल महिला उसी बिल्डिंग में रहती है या कहीं और रहती है, खुदकुशी की है या कुछ और मामला है। यह अभी तक यह साफ नहीं हुआ है।