सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व में ५ से ८ जनवरी २०२३ की अवधि के दौरान खेलकूद प्रोत्साहन – खासदार कप के तहत कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
आज सां.गोपाल शेट्टी ने इस संदर्भ में पत्रकार परिषद का आयोजन किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की “देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा भारत में खेलकूद को प्रोत्साहन देने हेतु प्रत्येक सांसद एवम् जनप्रतिनिधियों को खेल महोत्सव आयोजित करने का आग्रह रखा गया है। उत्तर मुंबई सांसद के नाते मैने खेल कूद को विशेष महत्व दिया है। पोईसर जिमखाना जैसे संस्थान और ऐसे बड़े खेल कूद के कई मैदान मेरे द्वारा निर्मित होना भी इसीका नतीजा है।”
आगे सांसद गोपाल शेट्टी ने बताया कि “एक पंद्रह एकड़ का बालासाहेब ठाकरे क्रीडांगन और प्रमोद महाजन क्रीडांगन मैं पिछले कई सालों से बना रहा हूं। कुछ कारणों से यह लंबित रहा है। लेकिन आनेवाली २३ जनवरी को बालासाहेब ठाकरे जयंती अवसर पर क्रीडांगन का उद्घाटन कार्यक्रम हम कर रहे हैं और एक कबड्डी प्रतियोगिता वहां भी आयोजित होगी।” इस कबड्डी महोत्सव में कबड्डी खिलाड़ियों की टीम में महिला टीम का समावेश भी है।
खिलाड़ियों के विकास और लाभ के लिए, उन्होंने घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके द्वारा खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए 500/- रुपये का पुरस्कार भुगतान किया जाएगा और टीमों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे मुंबई में कबड्डी और खासकर कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
इस पत्रकार परिषद में कबड्डी जगत के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकुश मोरे ने बताया की सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा यह एक अभिनव आयोजन है की प्रत्येक खिलाड़ी को वैयक्तिक पुरस्कार भुगतान रूप में मिल रहा है। मैं चालीस वर्षों से इस खेल से जुड़ा हूं लेकिन यह पहली बार देख रहा हूं की कबड्डी खेल के प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है। सर्व खिलाड़ियों और उनके अभिभावक के तरफ से सां. गोपाल शेट्टी के अनुशासन, आयोजन की सराहना होती है। हम सभी खेल जगत प्रतिनिधि अभिनंदन करते हैं।”
पॉयसर जिमखाना के श्री करुणाकर शेट्टी ने बताया की “५ से ८ जनवरी होनेवाले कबड्डी महोत्सव में कुल मिलाकर ३२ टीम कबड्डी खेलने जा रही है। ३२ में ८ महिला कबड्डी टीम भी शामिल है। सां.गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में हो रहे इस कबड्डी महोत्सव में एक अनोखा प्रोत्साहन खिलाड़ियों को प्रति मैच नगद पुरस्कार से देना महाराष्ट्र राज्य में पहली बार हो रहा है। इस कारण महाराष्ट्र के इस खेल को नई दिशा मिलेगी।”
इस अवसर पर सां. गोपाल शेट्टी, राष्ट्रीय स्तर कबड्डी खिलाड़ी अंकुश मोरे, पोईसर जिमखाना के करुणाकर शेट्टी, भाजपा मीडिया प्रभारी नीला सोनी राठोड़, महासचिव दिलीप पंडित, कबड्डी खिलाड़ी भूषण म्हात्रे आदि उपस्थित थे।