बोरीवली में भाजप द्वारा धड़क हंडा मोर्चा निकाला गया, इस मोर्चे में सैकड़ों महिला कार्यकर्ता हाथ में हंडा लेकर दो किलोमीटर तक चल कर बीएमसी ऑफीस पहुँची.
बीजेपी नेताओं का आरोप है कि चारकोप, गोराई , महाडा गोराई गांव इन इलाकों में पानी की किल्लत है और बीएमसी पानी समय पर देती नहीं है, गोराई गांव में अभी भी लोग कुवें का पानी गरम करके पीते है, पानी का बिल आता है लेकिन पानी नही आता, इसी के खिलाफ बोरीवली आर मध्य महानगरपालिका के खिलाफ धड़क हंडा मोर्चा निकाला गया है, इस मोर्चा में बोरीवली विधानसभा के अंदर सुनील राणे सहित बोरीवली भारतीय जनता पार्टी के सभी नगर सेवक सिर पर हंडी लेकर मोर्चा में शामिल हुए।