इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर बोरीवली के फोनिक्स हॉस्पिटल के स्टॉफ ने कोरोना में जान गवाएं डॉक्टर्स को पहले श्रद्धाजंलि दी।

फिर एक दूसरे को फूल देकर और केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया। फोनिक्स हॉस्पिटल के डॉ सौरभ संगोरे कहा कि कोरोना काल मे लोगों की सेवा करते करते हमारे बीच के बहुत से डॉक्टर्स ने अपनी जान गवा दिया है।

उसके बाद भी डॉक्टर्स अभी भी कोरोना मरीजों की सेवा बिना किसी डर भय के कर रहे है। थर्ड वे और डेल्टा वायरस न आये यह हमारी भगवान से प्राथना है,

लेकिन अगर आ भी जाता है। तो हम डॉक्टर्स उससे लड़ने के लिए लोगों के इलाज के लिए तैयार है।अगर लोग खुद जागरूक हो जाय और कोरोना नियमों का पालन करें तो थर्ड वे और डेल्टा वायरस आएगा ही नही।

बच्चों की सपेलिस्ट डॉ शिल्पा सौरभ संगोरे ने कहा कि बच्चों को थर्ड वे या किसी भी तरह के वायरस से बचाना है तो उन्हें भीड़भाड़ में जाने से रोके, उनके युमनिटी पावर पर ध्यान दें, मास्क पहनाए, साफ सफाई पर ध्यान दें।

