आज ईसाई धर्म के पवित्र ईस्टर निमित्त भाजपा महायुति उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल ने कांदिवली पूर्व के चर्च में भेंट की। इशू ख्रीस्त के पुनरूत्थान को स्मरण करते हुए ख्रिस्ती धर्म की और भगवान येशु के दर्शाए मार्ग को अनुसरण करने की बात केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कही।
कांदिवली पूर्व के हनुमान नगर में स्थित नेटीविटी चर्च में सांसद गोपाल शेट्टी एवम् स्थानिक विधायिक अतुल भातखलकर के साथ केंद्रीय मंत्री भाजपा महायुति उम्मीदवार पियूष गोयल उपस्थित हुए। ईसाई समुदाय के सैंकड़ों भाविकों के साथ पवित्र ईस्टर त्योहार मनाते हुए भगवान इशू ख्रीस्त के पुनरूत्थान दिवस पर आशिर्वाद प्राप्त किए।
इस अवसर पर सम्माननीय पादरीगण श्री रफेल मोर्डोम, शाहI रूपेश गोम्स, जोआकिम कोलाको और जॉय डिसूजा जी ने केंद्रीय मंत्री भाजपा महायुति उम्मीदवार पियूष गोयल जी का शाल पुष्पगुच्छ, भेंट आदि देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक अतुल भातखलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, महासचिव दिलीप पंडित, सुधीर शिंदे और ईसाई समुदाय के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।