मुंबई के मलाड पश्चिम मालवणी पुलिस स्टेशन की हद में पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति 25 हजार लेकर 50000 देने का काम कर रहा है। मालवणी पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर अम्बुजवाड़ी मालवणी में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी हनीफ रफीक शेख (33) को रंगे हाथ पकड़ा और जांच के दौरान आरोपी के पास से 60000 के 200 के 300 नकली नोट बरामद किए गया।

पुलिस ने आरोपी और मोबाइल की सघन जांच की। जिसके बाद पता चला कि आरोपी नायगांव का रहने वाला। जिसके बाद मालवणी पुलिस की टीम ने आरोपी के नायगांव के घर जाकर उसके घर से नकली नोट बनाने के इंस्टूमेंट कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, हेयर ड्रायर, बटर पेपर, इंक, एक साइड छपा हुआ नकली नोट, कटर, पट्टी, पेनड्राइव आदि साहित्य बरामद किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों को ये नकली नोट बनाने का आइडिया कहा से और इसके साथ कितने लोग शामिल है।