मुंबई युवक काँग्रेस के राज्य कार्यकारी सभा मे आखिल भारतीय काँग्रेस कंमेटी के जॉईंट सेक्रेटरी भारतीय युवक काँग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलवारु को सभा स्वागत प्रशांत गायकवाड़ के हाथो से किया गया।
उत्तर मुंबई युवक काँग्रेस के 6 महिने का कार्य अहवाल प्रकाशन मुंबई युवक काँग्रेस के अध्यक्ष आमदार झीशान भाई सिद्धीकी के साथ भारतीय युवक काँग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलवारु के हाथो और मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और मुंबई काँग्रेस के कार्यध्यक्ष चरणसिंग सप्रा मुंबई युवक काँग्रेस के प्रभारी हरपालजी मुंबई के पालकमंत्री अस्लम शेख पूर्व मंत्री बाबाभाई सिद्धीकी सुरेश शेट्टी उपस्थिती संपन्न हुआ।
उस समय मुंबई युवक काँग्रेस के महासचिव विक्रम सिंह ठाकूर चारकोप तालुका अध्यक्ष महाराजा नाडर बोरिवली तालुका अध्यक्ष वरुण पाटील जिल्हा पदाधिकारी अमनदीप सैनीजी, धीरज आचार्य, ध्रुव नाईक , रितेश रायचूरा , आशिष आदलिंगे, रिझवान शेख ,विजय शिंगे रवी शिंगे उपस्थित थे।