त्रिवेदी कॉम्प्लेक्स तावड़े कंपाउंड दहिसर पश्चिम के रहने वाले पार्थ अभिजीत सावे को स्केटिंग के लिए मेजर ध्यानचंद केंद्रीय क्रीड़ा परिषद भारत द्वारा सुवर्णलक्ष्य राष्ट्रीय क्रीड़ा पुरस्कार द्वारा सम्मानित गया।
जिससे दहिसर विधानसभा की आमदार मनीषा चौधरी द्वारा पार्थ सावे को साल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
पार्थ सावे तीन बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके और सैकड़ो मेडल जीत चुके हैं।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए आमदार मनीषा चौधरी ने अपने माध्यम से पार्थ सावे को भविष्य में मदद करने और दहिसर में जल्दी स्केटिंग का ग्राउंड उपलब्ध कराने की बात कही।
पार्थ सावे के परिवार और उनके कोच को भी शुभकामनाएं दी।