मुंबई कंदीवाली पूर्व समता नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो यूट्यूब पर वीडियो देखकर रात के अंधेरे में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश में लगा था लेकिन समता नगर पुलिस की गश्त टीम ने घटना स्थल पर ही शातिर चोर को कटर मशीन और सिलिंडर के साथ रंगे हाथ धर दबोचा।
समता नगर वरिष्ठ निरीक्षक राजू कस्बे के अनुसार मुंबई मुलुंड इलाके में भी इसी प्रकार की एटीएम चोरी की वारदात में 4 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। जिनसे मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के कई इलाकों में इसी तरह के घटना को अंजाम देने के लिए मुंबई के अलग अलग जगहों से गैस सिलिंडर की विक्री बढ़ने का मामला सामने आया है।
फिलहाल समता नगर पॉलिसस्टेशन की डिटेक्शन टीम में विजय रासकर और उनकी टीम ने मौके पर गस्त के दौरान शातिर चोर को गैस कटर से एटीएम मशीन काटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । जिसके पास से गैस कटर ,सिलिंडर और साजो सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
राजू कस्बे (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समता नगर पोलिसस्टेशन)