आये दिन मुंबई में पर्स और मोबाइल की चोरी बस स्टॉप के पास होती रहती है। इस तरफ के पर्स चोरी के मामले को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में स्थित MHB पुलिस ने दो ऐसे शातिर पिक पॉकेटर ( पर्स चोर ) को गिरफ्तार किया है। जो चलती बस में और बस स्टॉप में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं का पर्स चोरी किया करते थे। ये आरोपी इतने शातिर है कि महिलाओं का पर्स चोरी के बाद महिलाओं के पर्स में मिलने वाले क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का फायदा उठाकर उसको एटीएम से नगद पैसे निकालते और ऑनलाइन शॉपिंग किया करते थे। मीरा रोड की रहने वाली महिला बस बोरीवली से बस का सफर रही थी। महिला का किसी ने पर्स चोरी कर लिया जिसकी शिकायत MHB पुलिस को दी। महिला का कहना था कि पर्स में 16500 नगद मोबाइल और डेबिट कार्ड था और चोरो ने डेबिट कार्ड की मदद से नगद पैसे निकाले। महिला की शिकायत दर्ज करते हुवे MHB पुलिस के अधिकारियों ने तांत्रिक विश्लेषण और सीसीटीवी की मदद से यह पता चला कि महिला के डेबिट कार्ड से पैसे निकाले गए वह मालवणी के इलाके से था। सीसीटीवी की मदद से MHB पुलिस ने आरोपी साजिद अब्दुल है खान (43), हमीद अब्दुल है खान (47) को मालवणी से गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी सगे भाई है और शातिर चोर है। दोनों चोर मिलन सोसायटी, आजमी नगर हाजी कंपाउंड मालवणी, मालाड पश्चिम के रहने वाले हैं। MHB पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 50 हजार नगद, महिलाओं के 8 पर्स, 5 मोबाइल, डेबिट, क्रेडीट कार्ड बरामद किया गया है। ये चोर इतने शातिर है कि बस में भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं को धक्का देकर पर्स चुरा लिया करते थे। एक चोर पर्स चुराने का काम करता था तो दूसरा लेकर भागने का काम करता था। जिससे किसी को सक न हो। इन दोनों आरोपियों के ऊपर मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनो में पर्स मोबाइल चोरी ( पिक पकेटिंग ) के कई मामले दर्ज है। MHB पुलिस आरोपियों से यह जांच कर रही हैं, चोरी करने इनके साथ कितने लोग शामिल रहते हैं और कहा कहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। MHB पुलिस का कहना था कि डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से मिलता जुलता ना रखे। कुछ एंटीक तरीके से रखे। जिससे आरोपियों को आपके क्रेडिट डेबिट कार्ड खो जाने के बाद पैसे न निकाल सके।