रिपोर्ट- जनक दवे
मुंबई के मालाड पश्चिम मालवणी पुलिस ने दिल्ली में बैठ कर एयरपोर्ट एथॉरिटी,एयर एशिया और रिलायन्स जिओ आदि नामचीन कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 लोगों को दिल्ली ,फरीदाबाद और हरियाणा से गिरफ्तार किया है। मालवणी पुलिस की साइबर क्राइम पथक ने यह कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार मालाड पश्चिम मालवणी में रहने वाले विजय पवार ने मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उनको एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ में नौकरी दिलाने के नाम पर उन्होंने 29 नवंबर 2022 से 23 दिसंबर 2023 के बीच कई खातों में दो लाख 45 हजार 600 रुपये जमा करवा लिया है। लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नही दी गयी है। मालवणी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल ने अपनी जांच शुरू की।
साइबर सेल के अधिकारी जिन लोगो के खाते में पैसा जमा किया था। उन खाता धारकों के घर फरीदाबाद और हरियाणा गए और उन्हें हिरासत में लिया। उन लोगों के बताए पते दिल्ली के सनलाइट कालोनी में जाल बिछा कर अन्य 3 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के नाम संतोष कुमार रतन सिंह कामती (33), आकाश श्रीपाल यादव (23), अल्ताफ हुसैन अब्दुल मन्नान (23), चंदासिंह राजेश राय (40) और हेमलता गौरीशंकर राठौर (36) वर्ष है। आगे की जांच मालवणी पुलिस कर रही है।