आज़ादी के अमृत महोत्सव पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के ७५ कार्यों की यशस्वी गाथा “मोदी राज में हार्दिक” महाराष्ट्र सरकार के आमदार प्रकाश सुर्वे को अर्पित करते समय स्टार रिपोर्ट के मालिक हार्दिक हुंडिया ने कहा की प्रकाश सुर्वे लोगो के कार्यों को ख़ुशी से कर देते है । उनके वहाँ आने वाला इंशान कितना भी दुखी हो के आता है। प्रकाश सुर्वे को मिलने के बाद खुश हो कर जाता है । प्रजा राजा चूनती है, तो प्रजा को बाद में ख़ुशी का एहसास होता है कि हमे नेता तो प्रकाश सुर्वे जैसा चाहिये। प्रकाश सुर्वे ने कहा हमारी शिंदे सरकार मोदीजी के साथ में है, अब की बार ४०० पार है। वरिष्ठ समाज सेवी भरतभाई शाह भी ये शुभ अवसर पर हाज़िर रहे थे।