दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता राहुल यादव को समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले राहुल यादव काफी लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए छात्र हितों के लिए कार्य किए हैं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से विधि की पढाई पूरी करने के बाद अब दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है, ययादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा दिए गए इस नवीन दायित्व को सच्ची निष्ठा, मेहनत व लगन से निभाया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सभा प्रदीप कुमार ऐडवोकेट का आभार प्रकट किया है।राहुल यादव मैनपुरी में बेवर के निवासी हैं।
इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली हाई कोर्ट से अधिवक्ता अभिनव चौधरी, गौरव पटेल, कामरान खान एवं प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा नौमान आलम मौजूद रहे।