मुंबई , 26 सितंबर 2022: बोरिवली में प्रीमियम कच्छी गुजराती ग्राउंड में नौ दिनो तक चलने वाले शानदार “रंगरात्री डांडिया नाइट्स” तैयारी पूरी हो गयी हैं सुनीलराणे विधायक बोरिवली प्रस्तुत और दुर्गा देवी नवरात्रि उत्सव समिति द्वारा आयोजित “रंगरात्रि डांडिया नाइटस” के लिए मुंबई से सबसे बड़े भव्य लोटस थीम पर स्टेज बनाया गया हैं।
माजी खासदार श्री किरीट सोमय्या, उत्तर मुंबई के खासदार श्री गोपाळ शेट्टी और बोरिवली के विधायक श्री सुनील राणे ने दुर्गा देवी की आरती कर के आशीर्वाद लिया और रंगरात्री दांडिया की सुरुवात की। किंजल दवे ने कहा कि “रंगरात्रि डांडिया नाइटस” में नवरात्रि त्यौहार का उत्साह और गीत संगीत की धूम रहेंगी ।
गुजराती लोकगीत के साथ ही इस कार्यक्रम में आपको बॉलीवुड गीत संगीत का फ़्लेवर इस कार्यक्रम में गरबा प्रेमियों को कभी भी न भूलने वाला अनुभव देगा। श्री सुनील राणे, विधायक बोरिवली ने बताया की बोरिवली अब तक के सबसे भव्य रंगरात्रि डांडिया नाइटस के सेलेबरेशन के लिए तैयार हैं।
हम रंगरात्रि डांडिया नाइटस के अनुभव को शानदार बनाने के लिए ग्राउंड में फ़ूड स्टाल की व्यवस्था भी की हैं डांडिया प्रेमी गरबा खेलने के साथ ही लज़ीज़ खाने का आनंद भी उठा सकते हैं। साथ जी कई आकर्षक क्राफ़्ट और कपड़ों के साथ ही लाइफ़ स्टाइल के उपयोग की कई अन्य वस्तुओं का स्टाल भी लगाया जा रहा हैं यह मुंबई में अभी तक का पहला ऐसा आयोजन हैं।