प्लेनट 9 प्रोडक्शंस के बैनर से एक नया गाना ‘बंसी’ को रिलीज़ किया गया, जिसको अपनी खूबसूरत आवाज के साथ अभिनय भी किया है, बॉलिवुड की प्रसिद्ध गायिका रानी इंद्राणी शर्मा ने इसमें अभिनय में साथ दिया है एक खूबसूरत नौजवान जोड़ी तान्वी गड़कारी और कौशल कनानी ने, जिन्होंने अपने नृत्य की प्रतिभा को बहुत शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है।
इस गाने के लेखक काशी कश्यप ने गाने के बोल को बहुत खूबसूरती से संजोया और संगीत दिया है काशी रिचर्ड ने, इस गाने के वीडियो को बहुत ही सुन्दर तरीके से निर्देशित किया है अंकित सिन्हा ने, इसके प्रोड्यूसर हैं प्लेनट 9 प्रोडक्शंस के डायरेक्टर अश्विन कुमार गुलाटी और मनीष गुलाटी. कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अश्विनी कुमार गुलाटी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
गाने की लांचिंग के समय स्पेशल गेस्ट संजीव चतुर्वेदी और प्रवीण भारद्वाज दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मसहूर गीतकार और म्यूसिक डायरेक्टर उपस्थित थे।