जनक दवे:-
मुंबई के दहिसर पश्चिम एमएचबी पुलिस स्टेशन की हद में डी मार्ट से गणपत पाटील नगर आशीर्वाद जंक्शन में होली क्रॉस रोड तक सीमा रैपिड एक्शन फोर्स ने संवेदनशील स्थानों पर रूट मार्च किया किया। सीमा रैपिड एक्शन फोर्स के प्रमुख एस. एल. कुमावत, संतोष यादव, 66 अन्य अधिकारी और जवानों के साथ MHB पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर समेत पुलिस बल भी इस रूट मार्च में शामिल रही। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र में कही भी दंगा फसाद ना हो सके और कानून व्यवस्था नियंत्रण रहे। जिसे लेकर संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रूट मार्च किया जा रहा है।