मुंबई दहिसर पुलिस ने जैन मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी को महज 12 घंटे में सुलझाने कामयाब हुई। दहिसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनंद नगर इलाके में जैन मंदिर में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड और उसके एक साथी को मंदिर के अंदर से कैश और भगवान का मुकुट चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 .5 लाख कैश और 3 चांदी के मुकुट सहित करीब 4 लाख के मुद्देमाल जब्त किया गया है.
गौरतलब है कि दहिसर पुलिस स्टेशन में 18 मार्च को कैलाश जैन नामक जैन मंदिर के ट्रस्टी द्वारा मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद दहिसर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पूरन खड़क रुपए (28) सिक्योरिटी गार्ड पिछले 12 साल से सुरक्षा गार्ड का काम करता था लेकिन चोरी के बाद से अचानक गायब हो गया है.
पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के कॉल डिटेल के आधार पर महाराष्ट्र के पुणे के चिंचवड़ से 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम पुरन खड़क रुपए है उसके अलावा उसके साथी पदम बीम बहादुर (30) दोनो नेपाल के रहने वाले है। पूरन ने ही अपने साथी को नेपाल से बुलाकर मंदिर में चोरी करने का प्लान बनाया था.
मंदिर के अंदर रखे हुए कपाट से ढाई लाख कैश और 3 चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गए थे। फिलहाल दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. चोरी के सभी मुद्देमाल 100%रिकवर कर लिए गए है.
आरोपी को अपर पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत, पुलिस उपयुक्त डॉ. डी स्वामी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम मुजावर के मार्गदर्शन में डिटेक्शन टीम सहायक पुलिस निरीक्षक ओम तोटावार, स. फौ. अशोक जगताप, देवेंद्र पांगे, विकास पोळ, सचिन केळजी, पो. शि. नीलेश सांबरेकर, विजय लहांगे म. पो. शि. साक्षी जाधव द्वारा गिरफ्तार किया गया।