बोरीवली में आरपीआई नेता का अपहरण,आरोपी गिरफ्तार,अपहृत नेता  की तलाश जारी

बोरीवली में आरपीआई नेता का अपहरण,आरोपी गिरफ्तार,अपहृत नेता की तलाश जारी

Spread the love

बोरीवली पश्चिम गोराई में रहने वाले एक आरपीआई नेता मनीष हर्षे का अपहरण कर लिया गया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।खबर मिलते ही बोरीवली पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।सीसीटीवी के सहारे जांच शुरु हूई ।आखिरकार क्राइम ब्रांच यूनिट 11 को सफलता हाथ लगी।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पता चला कि दोनों ने पुरानी रंजिश और हुए गाली गलौज के कारण नेता का अपहरण किया था।दोनो ने बताया कि उन लोगो ने कलवा पुल से मनीष को खाड़ी में फेंक दिया जिसकी तलाश जारी है।

आरपीआई आठवले गट का नेता मनीष हर्षे बोरीवली पूर्व गोराई शिवसागर इमारत में अपनी माँ और पत्नी के साथ रहता है।वह आरपीआई आठवले गुट का ब्राह्मण आघाडी का मुम्बई अध्यक्ष है।पत्नी बैंक में काम करती है जबकि बेटा कनाडा में काम करता है।मंगलवार की शाम जब पति घर नही आया तो उनकी पत्नी ने इसकी सूचना बोरीवली पुलिस को दी।बोरीवली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुची ।साथ ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी पहुंचे।आस पास की सीसीटीवी जब पुलिस ने खंगाला तो देखा कि मनीष को कुछ लोग जबरदस्ती ऑटोरिक्शा में बिठा रहे है।

अकबर पठान डीसीपी क्राइम

सीसीटीवी के आधार पर बोरीवली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी इधर क्राइम ब्रांच यूनिट 11 के अधिकारी भी तलाश में जुट गए।क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि अपहरणकर्ता नाशिक की तरफ गए है खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी नाशिक रवाना हुए वहाँ पता चला कि वे अहमदनगर की तरफ रवाना हुए है।खबर मिलते ही दोनो अधिकारियों ने दो आरोपियों को संगमनेर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 5 साल पहले मनीष हर्षे से उन लोगो से मारपीट हुई थी।3 नवम्बर को भी मनीष ने उन लोगो को अपने घर के सामने ही गाली देना सुरु किया जिससे गुस्सा कर दोनो ने मनीष को जबरदस्ती ऑटोरिक्शा में बिठाया खूब शराब पिलाकर उसकी ऑटो में ही जमकर पिटाई की और कलवा के पुल से खाड़ी में फेंक दिया।पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मनीष की तलाश कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *