8 करोड के 4 किलो एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपी को साकीनाका पुलिस ने किया गिरफ्तार।

8 करोड के 4 किलो एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपी को साकीनाका पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

महज 60 घंटे के अंदर साकीनाका पुलिस की अमली पदार्थ विरोधी पथक ने एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिनके पास से 4 किलो 53 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग 8 करोड 15 लाख रुपए है।

साकीनाका पुलिस के अमली पदार्थ विरोधी पथक 24 अप्रैल की रात को गस्त करने के दौरान सुलभ शौचालय रेटिवाला कंपाउंड के पास एक व्यक्ति संदेह स्थित में दिखाई दिया। जिसकी झड़ती लेने पर व्यक्ति के पास 53 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम सादिक सलीम शेख (28) है। जो बांद्रा पश्चिम का रहने वाला है। साकीनाका पुलिस ने आरोपी से अधिक जांच की तो पता चला आरोपी ड्रग्स मीरा रोड से लेकर आता है। साकीनाका पुलिस ने 26 अप्रैल को मीरारोड़ से सिराज सुलतान पंजवानी (57) को गिरफ्तार किया।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि कालूराम चौधरी नाम का व्यक्ति ड्रग्स बनाता है। जिससे आरोपी ड्रग्स खरीदता था। साकीनाका पुलिस ने जाल बिछाकर एम के ग्रीन एएसी ब्लॉक कंपनी के कामण गांव वसई में छापा मारा। जहाँ पर एमडी ड्रग्स बनाने की मैटेरियल बरामद किया गया। जिसमे सेट्री फ्युगल मशीन का उपयोग करके रासायनिक पदार्थ को लिक्विड से सॉलिड बनाते थे। जहाँ पर 300 लीटर की फ्रिज मिला। जिसमे स्लो कूलिंग सॉलिड टू क्रिस्टल बनाया जाता है। फिलहाल आरोपी कालूराम चौधरी फरार है। आगे की जांच साकीनाका पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *