समाजवादी नेता रचित गुप्ता ने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत से की मुलाकात।

समाजवादी नेता रचित गुप्ता ने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत से की मुलाकात।

Spread the love

दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध मैं चल रहा किसान आंदोलन निरंतर जारी है और किसान अभी भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। किसानों को देशभर के विभिन्न दलों का समर्थन भी खूब प्राप्त हो रहा है । इसी कड़ी में वाराणसी से युवा समाजवादी नेता रचित गुप्ता किसान आंदोलन के बीच पहुंचे और किसानों को अपना और अपने पार्टी की तरफ़ से पूरा समर्थन होने का है भरोसा और विश्वास दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के मुखरआवाज़ किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत से मुलाकात की और दोनो के बीच कृषि हित के मुद्दों पर गहन चर्चा हुइ ।

यह दूसरी बार था जब श्री रचित जी अपने और अपने पार्टी का पूरा समर्थन किसानों को देने के लिए किसानो के बीच पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार किसानों को अनसुना कर रही है वह बेहद निंदनीय है किसान हमारा अन्नदाता और अर्थव्यवस्था की सबसे मजबूत डोर है अगर देश में किसान प्रसन्न और संतुष्ट नहीं रहेगा तो देश की प्रगति कभी नहीं हो सकती है वर्तमान बीजेपी सरकार को सत्ता का अहंकार हो गया है और वह खुद को सर्वोपरि मान बैठी है । जिसका जवाब आगामी चुनाव में जनता उन्हें देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *