सरकार ग्रुप एवं तारादेवी फॉउंडेशन ने एक हजार से अधिक लोगों को लगवाई फ्री वैक्सिन।

सरकार ग्रुप एवं तारादेवी फॉउंडेशन ने एक हजार से अधिक लोगों को लगवाई फ्री वैक्सिन।

Spread the love

मुंबई के वर्ली जनता कॉलनी अमर संदेश क्रीडा मंडल,सागर दर्शन सोसायटी के रहवासियों के साथ अन्य लोगों के लिए फ्री कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था ।

इस फ्री वैक्सिनेशन कैम्प को सरकार ग्रुप एवं तारादेवी फॉउंडेशन की तारा गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता,अमित पवन कुमार गुप्ता, आकाश पवन कुमार गुप्ता एवं सिमरन परमार के माध्यम से वर्ली जनता कॉलोनी में किया गया था।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राहुल शेवाले,DCP प्रणय अशोक ,शिवसेना उपनेता सचिन अहिर, नगरसेविका हेमांगी वरळीकर,

शिवसेना उपसचिव सूरज चव्हाण, मनसे के माजी नगरसेवक संतोष धुरी, शिवसेना की राजुल संजय दीना पाटिल, विशाल गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *