प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है।नई शिक्षा नीति की जानकारी के लिए बोरीवली पश्चिम चिकुवाड़ी के विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए बोरीवली एडुकेशन फोरम, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी,
विशिष्ट अतिथि सुनील राणे (कार्यकारी अध्यक्ष अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और विधायक बोरीवली) विशेष अतिथि विनय जैन (सीईओ और एमडी विटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स) अध्यक्ष डॉ वामन गोगेट (अध्यक्ष, महाराष्ट्र भारतीय शिक्षण मंडल) महेश दाबक: अध्यक्ष, महाराष्ट्र भारतीय शिक्षण मंडल), संयोजक महादेव रानडे (अध्यक्ष, सुविधा प्रसारक संघ उपस्थित थे।