मालाड पूर्व दिंडोशी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 30 वर्षीय सीरियल मॉलेस्टर से पूछताछ में कथित तौर पर खुलासा हुआ है कि 2011 में एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद उसने कम से कम 50 महिलाओं के साथ ऐसी ही अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया।
ऐसा ही एक मामला 12 दिसंबर को दिंडोशी पुलिस स्टेशन की हद में आया जिसमे बाइक सवार आरोपी ने एक 24 वर्षीय महिला को जबरदस्ती गले लगाया फिर उसके साथ गलत हरकतें की और फरार हो गया।
महिला की शिकायत पर दिंडोशी पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ (354)और धमकी देने (506)का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।मामला दर्ज होने के बाद पीएसआई गणेश फड़ के नेतृत्व में पीआई चौहान की मदद से आरोपी को पकड़ने के लिए सभी इलाके का सीसीटीवी खंगाला।
जिसमे पता चला कि 2017 में पवई में ऐसी ही घटना हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि यह वही शख्स है जो दिंडोशी की घटना में था. पुलिस ने पवई केस के आधार पर आरोपी के पते की जानकारी निकाली और आरोपी को गस्त के दौरान गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जिसको 2 दिन की पुलिस कस्टडी मिली है.