नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित साउथ एसियन रीजनल कन्ट्रीज ब्रिलिएन्स एवार्ड और कल्चरल सम्मिट- 2022 में धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय को उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक,धार्मिक एवम सर्वधर्म सद्भाव के प्रचार प्रसार के लिए एवम शैक्षिक उन्नवयन हेतु डॉ. एहसान अहमद सहित शार्क देशों से आये कई उत्कृष्ट प्रतिभाएं सम्मानित की गई। उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि द्वय प्रेम बहादुर एली, मंत्री, संस्कृति, पर्यटन एवम् नागरिक उडड्यन तथा श्रीमती सुजाता कोइराला पूर्व उप प्रधान मंत्री नेपाल एवम वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड एवम वैकल्पिक चिकित्सा विकास संस्था के संस्थापक डॉ. राजीब पाल (कार्यक्रम संयोजक)के कर कमलों से संम्पन हुआ।
