पेट्रोल डिसल के बड़ो दामो को लेकर शिवसेना की तरफ से बोरीवली पूर्व स्टेशन के सामने मोर्चा निकाला । मोर्चे में भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिवसेना ने आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दों पर कहा को किसान अडानी अम्बानी के नौकर बनाकर काम कर रहे हैं। अडानी अम्बानी बीजेपी के दत्तक पुत्र है।
शिवसेना का कहना है कि दिसल पेट्रोल के कच्चे माल का दाम बहुत कम है लेकिन भारत मे दिसल पेट्रोल के दाम कम नही हो रहे हैं। मोर्चे में आमदार प्रकाश सुर्वे, विलाश पोटेनिस के साथ शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।