वार्ड क्रमांक 43 में मनाया गया विशेष रक्षा बंधन।

वार्ड क्रमांक 43 में मनाया गया विशेष रक्षा बंधन।

Spread the love

भाजपा वार्ड क्रमांक 43 की महिला अध्यक्षा तारा जैस्वार के नेतृत्व में दिंडोशी विधानसभा की लगभग ९६८ महिलाओं ने मनपा-मुम्बई में भाजपा के पक्ष नेता व कार्यसम्राट नगरसेवक विनोद मिश्रा को राखी बांधकर अपने रक्षा की कामना करते हुए भाई-बहन के पवित्र प्रेम को दर्शनाने का प्रयास किया।


बहनों से अपार प्रेम पाकर भावविभूत होकर विनोद मिश्रा ने भी सभी बहनों को तत्काल एक साडी, ड्रेस सेट भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए अपने जीवन के आखीरी क्षणों तक उनके स्वाभिमान की रक्षा का वचन दिया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में तारा जैस्वार की विशेष सहयोगी रहीं। जिसमे नीलम शर्मा, जमुना मेरुकर, सरला श्रीवास्तव, डेजी सिंह, अनुपमा पासी, कंचन मौर्या, जयश्री घोसाळकर, राजश्री कासले, मुन्नी गुप्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *