मुम्बई के दहिसर पश्चिम कांदरपाड़ा के कोरोना सेंटर में मशीन आग लग गई। समय पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुवे आग को बुझा दिया। स्टाफ नर्स अनुपमा तिवारी, काजल कनौजिया, डॉ.रवि यादव और वार्ड बॉय जतिन द्वारा अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। शिवसेना उपनेता, म्हाडा सभापति विनोद घोसलकर, शिवसेना के विभागाध्यक्ष, विधायक विलास पोटेनिस, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षा प्रवीना मोराजकर के हाथों नर्सों, डॉक्टरों और कर्मचारियों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए साल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विनोद घोसालकर ( म्हाडा सभापति )