अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ के उत्तर पुस्तिका को छात्रों की मांग पर रीचेक करने लिए छात्र नेता रचित गुप्ता ने एसडीएम की ज्ञापन सौपा।

अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ के उत्तर पुस्तिका को छात्रों की मांग पर रीचेक करने लिए छात्र नेता रचित गुप्ता ने एसडीएम की ज्ञापन सौपा।

Spread the love

अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा जैसे जैसे विभिन्न समेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अपने उत्तर पुस्तिका के परिणाम से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में छात्रों द्वारा सभी उत्तर पुस्तिका को दोबारा जांच कराने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड करती रही।

वाराणसी से छात्र नेता श्री रचित गुप्ता भी सामने आए और एस.डीएम को ज्ञापन सौंपा। तथा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा। उन्होने कहां की एकेटीयू की कॉपी जांच करने की और रीइवेलुएशन की नीति बिल्कुल ठीक नहीं है इस प्रकार की नीति छात्रों को मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से प्रताड़ित करने वाली है सर्वप्रथम छात्रों को जानबूझकर कम अंक दिए जाते हैं या उन्हें फेल कर दिया जाता है ताकि वह चैलेंज रिवॉल्यूशन भरें और उसमें भी बहुत बार छात्रों के अंक बढ़ाने की जगह घटा दिया जाता है ।

तमाम युनिवर्सिटी का यह नियम है कि अगर रिचेकिंग में अंक घटता है तो पुराने वाले अंक माने जाएंगे परंतु एकेटीयू में ऐसा नियम नहीं है इसलिए बहुत सारे छात्र डर कर भी चैलेंज इवेल्यूएशन नहीं भरते हैं कि हो सकता है उन्हें फेल कर दिया जाए उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों के हित को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है और बेहद मनमाने और भ्रष्ट तरीके से शिक्षा व्यवस्था को चला रही है कई छात्र जो चैलेंज इवेलुएशन में पास हो गए हैं उनके पैसे भी अब तक यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं लौटाए गए हैं और हर सेमेस्टर के बाद एक नया नियम इवैल्यूएशन का आ जाता है।

इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा की छात्र हित उनके लिए सर्वोपरि है और अगर प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होती है तो वह लखनऊ मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय मांगेंगे अन्यथा छात्र हित के लिए लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे,इस मौके पर रचित गुप्ता के साथ, रितेश गुप्ता,राजू गुप्ता,अजय पटेल ,रवि मौर्या, सुनील कुमार,दिवाकर राय ,सावन सोनकर,लक्ष्य अनिल कुमार,आकाश पटेल,प्रेम प्रकाश गुप्ता जी साथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *