मुंबई गोरेगॉव की आरे पुलिस ने 4 शातिर ऑटो रिक्सा चोरों को गिरफ्तार किया है। जो पार्किंग में खड़ी ऑटो रिक्सा की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर 5 हजार रुपये में बेंच देते थे। मजे की बात यह है कि ऑटो खरीदने वाला इस ऑटो को भाड़े पर देकर रोजाना तीन सौ रुपये वसूलता था।
आरे पुलिस ने नालासोपारा, अंधेरी गोरेगॉव के इलाके से अबतक 6 ऑटो रिक्सा जब्त कर 4 को गिरफ्तार कर लिया है।
आरे पुलिस स्टेशन की हद में ऑटो रिक्सा चोरी होने की शिकायत मिली थी।
जिसके बाद आरे पुलिस स्टेशन की टीम ने मिलकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन और दम डाटा के आधार पर मुंबई, ठाणे, पवई सहित अन्य इलाकों से 4 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरे पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह सभी चोर पवई इलाके के रहने वाले है। सभी मिलकर मुंबई के अलग अलग इलाके से ऑटो रिक्सा चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर उसे 5 हजार में बेंच देते थे।
जो सख्स चोरी की ऑटो रिक्सा खरीदता था वह उस ऑटो रिक्सा को रोजाना भाड़े पर देकर तीन सौ रुपये भाड़ा वसूलता था। आरे पुलिस ने उन्हें पवई से गिरफ्तार कर लिया है उनके नाम समद शब्बीर शेख (24) और सुफियान इमरान खान (25) रफीक रहमान खान (30) आमिर शरीफ भट्ट (24) है। जिसमे सुफियान नामक आरोपी चैन स्नेचिंग का मास्टर माइंड है। जिसके ऊपर मुंबई के अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज है। आरे पुलिस उनके पास से 4 ऑटो रिक्सा जब्त कर लिया है आगे की जांच की जा रही है।