सुफियान, समद, रफीक और शरीफ चलाते हैं रिक्शा चोरी का गैंग, आरे पुलिस ने 6 रिक्शे के साथ किया गिरफ्तार।

सुफियान, समद, रफीक और शरीफ चलाते हैं रिक्शा चोरी का गैंग, आरे पुलिस ने 6 रिक्शे के साथ किया गिरफ्तार।

Spread the love

मुंबई गोरेगॉव की आरे पुलिस ने 4 शातिर ऑटो रिक्सा चोरों को गिरफ्तार किया है। जो पार्किंग में खड़ी ऑटो रिक्सा की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर 5 हजार रुपये में बेंच देते थे। मजे की बात यह है कि ऑटो खरीदने वाला इस ऑटो को भाड़े पर देकर रोजाना तीन सौ रुपये वसूलता था।

सुफियान, समद, रफीक और शरीफ रिक्शा चोर


आरे पुलिस ने नालासोपारा, अंधेरी गोरेगॉव के इलाके से अबतक 6 ऑटो रिक्सा जब्त कर 4 को गिरफ्तार कर लिया है।
आरे पुलिस स्टेशन की हद में ऑटो रिक्सा चोरी होने की शिकायत मिली थी।

NEWS ON YOUTUBE

जिसके बाद आरे पुलिस स्टेशन की टीम ने मिलकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन और दम डाटा के आधार पर मुंबई, ठाणे, पवई सहित अन्य इलाकों से 4 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।


आरे पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि यह सभी चोर पवई इलाके के रहने वाले है। सभी मिलकर मुंबई के अलग अलग इलाके से ऑटो रिक्सा चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर उसे 5 हजार में बेंच देते थे।

Riksha chori karake le jate CCTV

जो सख्स चोरी की ऑटो रिक्सा खरीदता था वह उस ऑटो रिक्सा को रोजाना भाड़े पर देकर तीन सौ रुपये भाड़ा वसूलता था। आरे पुलिस ने उन्हें पवई से गिरफ्तार कर लिया है उनके नाम समद शब्बीर शेख (24) और सुफियान इमरान खान (25) रफीक रहमान खान (30) आमिर शरीफ भट्ट (24) है। जिसमे सुफियान नामक आरोपी चैन स्नेचिंग का मास्टर माइंड है। जिसके ऊपर मुंबई के अलग पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज है। आरे पुलिस उनके पास से 4 ऑटो रिक्सा जब्त कर लिया है आगे की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *