कांदिवली पूर्व में चोरों का आतंक, खुलेआम दुकान का सटर उखाड़कर दे रहे हैं, चोरी की वारदात को अंजाम। चोरी का एक ऐसा ही सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे 2 चोरी खुलेआम रात में दुकान का सटर उखाड़कर चोरी कर रहे हैं। जहाँ से चोरो ने कैस काउंटर 17 हजार नगद और रेमंड कंपनी के रेडीमेट 35 पीस पैंट और शर्ट चोरी कर ले गए।
चोरी करने की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कांदिवली पूर्व सत्यम बिल्डिंग ठाकुर कॉम्प्लेक्स के आउटर सेल नाक की दुकान का है।सीसीटीवी शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समतानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।