मुंबई के बोरीवली पश्चिम वार्ड क्रमांक 10 में DN म्हात्रे रोड से साई कृपा सोसायटी तक के रोड के डामरीकरण का भूमिपूजन विधायिका मनीषा चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रोड के डामरीकरण का भूमिपूजन स्थानीय लोगो के हाथों स्व नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर दहिसर विधानसभा की कार्यसम्राट विधायिका मनीषा चौधरी, पूर्व नगरसेवक जितेंद्र पटेल, वार्ड अध्यक्ष शशिकांत कदम के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।