जौनपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर के जनसभा के दौरान जौनपुर की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। वही कार्यक्रम के बाद लोगों से रूबरू होने के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात कर हालचाल जाना। भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक जौनपुर के हर्ष मोदनवाल ने भी प्रधानमंत्री को गरमजोशी भव्य स्वागत किया और उनसे रूबरू होकर बात की अपना परिचय दिया, तो उन्होंने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आप जैसे युवाओं की जरूरत देश को है। जिससे मेरा मनोबल बढ़ा है, हर्ष ने कहा कि मैं अपने तन मन से अपने संगठन को और आगे तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।