कांदीवली पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो मुम्बई के हाई प्रोफाइल इलाके में अकेले रहने वाले ओल्ड एज कपल की तलाश करती है।
फिर उनके घर नौकरी करने के बहाने एंट्री करती है, और नौकरी मिलने बाद पहले कपल का दिल जीतती है, फिर मौका मिलते है, घर मे रखे महंगे गहने और समान चोरी का फरार हो जाती है।
इतना ही नही यह शातिर चोरनी जो गहना की करने वाली होती है, पहले उसका डुप्लीकेट बनवाती है, फिर डुप्लीकेट गहना रखकर ऑरिजिनल चोरी कर लेती है, ताकि किसी को चोरी का भनक भी न लगे।