मुंबई के दहिसर पश्चिम म्हात्रे वाडी में स्थित अमरनाथ अपार्टमेंट में आज सुबह सोसाइटी की मीटिंग थी, मीटिंग के दौरान सोसाइटी के मेंबर आदित्या देसाई की सोसाइटी के अध्यक्ष नित्यानंद परिहार के साथ बहस होने लगा,
पीड़ित आदित्य देसाई ने सोसायटी के अध्यक्ष नित्यानंद परिहार पर आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसने मेरा अंगूठा दात से काटकर दो टुकड़े कर दिया।
फ़िलहाल इस मामले में एमएचबी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।