उदय सिंघानिया की नई फिल्म पश्चाताप का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल।

उदय सिंघानिया की नई फिल्म पश्चाताप का ट्रेलर रिलीज होते ही हुआ वायरल।

Spread the love

दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके फ़िल्म के मुख्य नायक उदय सिंघानिया ने दी जानकारी ट्रेलर लांच होते ही हुआ बवाल। उदय सिंघानिया के साथ इस फिल्म में स्मीता सना की जोड़ी दर्शको को खूब भा रही है दर्शक उदय सिंघानिया और स्मिता सना के अदाकारी के बिखेरे जलवे..

भोजपुरी के चाकलेटी स्टार उदय सिंघानिया ने अपनी कई भोजपुरी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। इस फिल्म में उनकी नायिका स्मिता सना जी है।
जो इस समय कई फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम कर रही है दर्शकों मे लोकप्रिय होने के बाद उनकी कुछ फिल्मे कम्पलीट है और सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार हैं । स्मिता सना और उदय सिंघानिया के अभिनय से सजी एक भोजपुरी फ़िल्म “पश्चताप” का निर्माण इंस्पायरर इंटरटेनमेंट बैनर तले की गई है । 2 सितंबर से इसकी शूटिंग की गई थी, फतेहपुर वांदा में इस फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक सनी प्रकाश है जबकि सह निर्माता राजु शर्मा हैं। इसके लेखक इन्द्र मोहन जी, संगीतकार अमन श्लोक के हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. ओम मिश्रा , आर्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव, नृत्य निर्देशक अशोक मैती हैं।
फिल्म के कलाकारों में राकेश गुप्ता, संजु सोलंकी, राजु शर्मा, आकाश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रतिभा पाण्डेय, नेहा वर्मा शामिल हैं।
आपको बता दें कि उदय सिंघानिया द्वारा अभिनित युपी 64 “हत्यारा” का वर्ल्ड सेटेलाइट डिजिटल टीवी के लिए तैयार है जिसका बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्मे हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। प्यार और बलिदान की यह अद्भुत कहानी फेमिली ड्रामा पर आधारित सच्ची कहानी है चुनौतियों से भरी नारी प्रधान विषय पर आधारित भोजपुरी फिल्म है। औरत की ज़िंदगी में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, और नारी के शोषण के साथ किस तरह से सिस्टम से न्याय के लिए भटकना पड़ता है और वही दुसरी तरफ एक महिला त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को इसमें दर्शाया गया है।
एक्टर उदय सिंघानिया अपनी इस नई फिल्म “पश्चाताप” को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग खूब देखेंगे। जल्द ही भोजपुरी फिल्म प्रित के बंधन में मुख्य नायक के रूप में उदय सिंघानिया अभिनय करते हुए नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में उत्तर प्रदेश में शुटिंग होनी है।
भोजपुरी फिल्म पश्चाताप के निर्माता निर्देशक सनी प्रकाश जी के निर्देशन में काम करने का एक बेहतरीन मैका मिला जिसे हम ने इन्जवाय करते हुए अपना शत प्रतिशत देंने का प्रयास किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *