मुंबई के मलाड पश्चिम मलाड पुलिस स्टेशन की हद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मालाड पश्चिम के रहने वाले एक परिवार ने कल रात को zepto App के जरिए yummo कंपनी के 2 मैंगो और 1 बटरस्कॉच के 3 आइसक्रीम मंगाई थी। ब्रेंडन फेराव ने जब बटरस्कॉच आइसक्रीम खाई तो उनके मुंह मे मांस का टुकड़ा जैसा कुछ लगा तो आइसक्रीम देखने पर उसमें इंसानी अंगुली दिखाई दिया।
रवी अडाणे ( वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, मालाड पुलिस स्टेशन )
आइसक्रीम में अंगुली देखने पर परिवार काफी सदमे में है। जिसकी जानकारी फरियादी ने तत्काल मलाड पुलिस को दी। मलाड पुलिस ने तुरंत आइसक्रीम को जप्त कर लिया। मालाड पुलिस ने आइसक्रीम के अंदर मिली अंगुली को फॉरेंसिक के लिए भेज दिया है और yummo आइसक्रीम कंपनी के ऊपर आई पी सी 272,273,336 के तहत मामला दर्ज किया है। मलाड पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आइसक्रीम में अंगुली कहां से और कैसे आई। यह किसी इंसान की उंगली है। फॉरेंसिक जांच होने के बाद इस मामले का खुलासा होगा।