मुंबई:- दहिसर टोल नाका पर नजर रखने के लिए मनसे बनाया कंट्रोल रूम.24 घंटे इस कंट्रोल रूम के माध्यम से दहीसर टोल नाका पर नजर रखा जायेगा. दहिसर टोल नाका पर 11 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मनसे ने दहिसर टोल नाका पर नजर रखने के लिए यह कंट्रोल रूम बनाया हैं. कंट्रोल रूम में लगे स्क्रीन से टोल नाका पर नजर रखा जायेगा. 15 दिन तक का रिपोर्ट तैयार कर मनसे के कार्यकर्ता मनसे प्रमुख राज ठाकरे को देंगे।