25 दिसम्बर को क्रिसमस मनाया जाता हैं लेकिन भारत मे संत श्री आशाराम बापू की तरफ से तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है।
जिसे पिछले 10 सालों से 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन मना रहे हैं। इस क्रम में बोरीवली पश्चिम गणपत पाटिल नगर गली नं 11 में तुलसी वाटप कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें सैकड़ो लोगो को तुलसी बाटा गया। इस कार्यक्रम में दहिसर विधानसभा की बीजेपी आमदार मनीषा चौधरी और दसरथ पाल, बीजेपी,
उत्तर मुम्बई जिला उपाध्यक्ष,विनय मिश्रा युवा सेवा संघ, एडवोकेट पवन करकेरा मौजूद थे।