मुंबई के बोरीवली पश्चिम में नया बन रहे हरिलाल भगवती हॉस्पिटल के निजिकरण करने पर UBT शिवसेना के लोगो का विरोध प्रदर्शन। इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में शिवसेना उपनेता विनोद घोसालकर, आमदार विलास पोतनिस UBT शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भगवती हॉस्पिटल के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे। हरिलाल भगवती हॉस्पिटल में पहले से ही स्टाफ की कमी है। नए स्टाफ की भर्ती नही हो रही हैं। मौजूदा सरकार द्वारा 1000 बेड का बन रहे नए हरिलाल भगवती हॉस्पिटल का निजीकरण किया जा रहा है। जिसका टेंडर निकाला जा रहा है। इस हॉस्पिटल के निजीकरण से मुंबई के लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर हरिलाल भगवती हॉस्पिटल के स्टाफ, UBT शिवसेना और म्युनिसिपल कर्मचारी कामगार सेना द्वारा जाहिर निषेध किया गया। UBT शिवसेना कि मांग है कि नए बने हुए हरिलाल भगवती हॉस्पिटल का निजीकरण नही होना चाहिए। अगर हमारी मांग नही मानी गई तो शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया जाएगा।
