विधायक सुनील राणे के मार्गदर्शन में अथर्व फाउंडेशन की तरफ से कोविशिल्ड लसीकरण अभियान की सुरुवात।

विधायक सुनील राणे के मार्गदर्शन में अथर्व फाउंडेशन की तरफ से कोविशिल्ड लसीकरण अभियान की सुरुवात।

Spread the love

मुंबई- बोरिवली के लोकप्रिय विधायक सुनील राणे के मार्गदर्शन के तहत अथर्व फाऊंडेशन और जसलोक हॉस्पिटल के संयुक्त अभियान द्वारा बोरिवली, चारकोप, गोराई क्षेत्र में रहनेवाले नागरिकों के लिए नाना पालकर स्मृती समिती के बोरिवली रुग्णसेवा केंद्र में कोविशिल्ड लसीकरण की शुरूवात हो चुकी है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर मुंबई के संसाद गोपाळ शेट्टी, विधायक सुनील राणे, नाना पालकर स्मृती समिती के सचिव प्रवीण परब की उपस्थिती मे संपन्न हुवा।

30 और 31 अगस्त को संपन्न हो रहे इस अभियान में एक हजार से ज्यादा नागरिकों का लसीकरण किया जाएगा। इससे पहले गोराई गांव तथा मनोरी में के स्थानीय नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अथर्व फाऊंडेशन द्वारा तीन बार विशेष मुहिम के तहत 1 हजार 708 नागरीकों का लसीकरण सफलता से किया गया है। साथ ही बोरिवली में भी सैकडों नागरिकों का लसीकरण किया गया है।

विधायक सुनिल राणे के मार्गदर्शन में अथर्व फाऊंडेशन द्वारा मुंबई के शिक्षा क्षेत्र मे नये आयाम प्रस्थापित करने का गौरव प्राप्त किया है। अथर्व फाऊंडेशन द्वारा कई सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है। शहीद जवानों के परिवारजनों की मदद, ग्रामीण क्षेत्र की लडकीयों के लिए शिक्षा का प्रावधान, महिलाओं का सबलीकरण, स्कूली बच्चों को साईकल, नोटबुक का वितरण, पुलिस थानों को कम्प्युटर का वितरण, कोविड योद्धाओं का सम्मान, युवा खिलाडीयों को प्रोत्साहन देने का कार्य अथर्व फाऊंडेशन द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *