भायंदर:- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज सकल हिंदू समाज, मीरा भायंदर द्वारा निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा वहां रह रहे हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल बंद करने की मांग की।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में 145, मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिव सैनिकों ने इस निषेध कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए विक्रम प्रताप सिंह ने बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि उसकी आजादी भारत द्वारा दी गई है। अगर उन्होंने तत्काल हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न और मंदिरों को तोड़ना बंद नहीं किया तो हम उसका उत्तर भी देना जानते हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को मिली आजादी हम छीन भी सकते हैं। हम एक भी बांग्लादेशी को यहां नहीं रहने देंगे। विक्रम प्रताप सिंह ने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह तत्काल बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।