मुंबई के एम एच बी पुलिस ने 3 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो लॉक डाउन के दौरान मौज मस्ती करने के लिए स्पोर्ट बाइक चोरी किया करते थे। ये चोर उन स्पोर्ट बाइक की चोरी किया करते थे जिन बाइक में लॉक नही लगा होता था और टो करके ले जाया करते थे।
बाइक को डायरेक्ट करके मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल किया करते थे। एम एच बी पुलिस ने गोरेगाव, कांदीवली, बोरीवली, चारकोप, एम एच बी पुलिस स्टेशन की हद से चोरी की गई 9 बजाज पल्सर स्पोर्ट बाइक को बरामद किया है।
जिसकी कीमत 10 लाख 20 हजार रुपये है। ये तीनो चोर को डिटेक्शन ऑफिसर विजय धोत्रे और उनकी टीम ने CCTV की मदद से गणेश नथूराम पटेल (23), अक्षय वैभव महेंद्र (20) और सुनील मोहन कुराडे (20) को एम एच बी पुलिस स्टेशन की हद से गिरफ्तार किया।
ये तीनो चोर इतने शातिर है की 1 साल के अंदर कितनी बाइक की चोरी की है उसकी जांच पुलिस कर रही है। अब तक 9 स्पोर्ट बाइक बरामद किया जा चुका है।
इन आरोपियों को पकड़ने में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल, विशाल ठाकुर, पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 11, सुनील वाडके सहायक पुलिस आयुक्त बोरीवली विभाग के मार्गदर्शन में रवि सरदेसाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, एमएचबी कॉलोनी पुलिस ठाणे, पुलिस निरीक्षक अजीत वर्तक जांच दल में पुलिस
निरीक्षक प्रशांत नागतिलक, सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रांत शिरसाठ, जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक विजय धोत्रे एवं अधिकारी अनिल शिंदे, राजकुमार शर्मा, प्रवीण जोपल, श्रीधर खोट, महंतेश सावली, संतोष कांबले, अर्जुन अहेर, विनोद पवार, प्रदीप घोडके ने मोटरसाइकिल चोरी के कुल 09 मामलों का खुलासा किया है और बजाज कंपनी की करीब 10,20,000 रुपये की 09 चोरी की मोटरसाइकिलों को जब्त करने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।