समतनागर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो समतनागर पुलिस स्टेशन की हद में लॉक डाउन के दौरान कांदिवली पूर्व हनुमान नगर के बाला जी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप की शटर छोड़कर लाखो का मोबाइल लेकर फरार हो गए।
समतनागर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी अजमत अली मेहबूब अली शेख को सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास 46 स्मार्ट फोन अलग अलग कंपनी के बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है। आरोपी अजमत अली मेहबूब अली शेख का फरार सगा भाई जाकिर अली मेहबूब अली शेख दोनों कुख्यात आरोपी है दोनों के ऊपर मुम्बई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में चोरी के कई मामले दर्ज है।
सीसीटीवी में आप देख सकते हैं दोनों आरोपी अजमत अली मेहबूब अली शेख और जाकिर अली मेहबूब अली शेख कितने आराम से मोबाइल के दुकान में चोरी कर रहे हैं। दोनों आरोपियों ने कांदिवली पूर्व हनुमान नगर के बाला जी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप को चोरी कर 18 लाख की मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे।
पुलिस ने आरोपी अजमत अली मेहबूब अली शेख के पास से 7 लाख की मोबाइल को बरामद किया गया और फरार आरोपी जाकिर अली मेहबूब अली शेख के पास से 11 लाख के मोबाइल बरामद करना बाकी रह गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सीसीटीवी में देख सकते हैं कि दोनों शातिर चोर कितने आराम से प्लास्टिक की थैली लगाकर शटर तोड़कर चोरी की। ये ही नही दोनों आरोपी इतने शातिर है कि चोरी करने से पहले शटर के आगे काली प्लास्टिक लगाकर चोरी करते हैं जिससे चोरी हो रही हैं पता ना लगे।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी अजमत अली मेहबूब अली शेख जो पुलिस हिरासत में है। यही आरोपी ने कांदिवली पूर्व हनुमान नगर के बाला जी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी की थी। आरोपी का सगा भाई जाकिर अली मेहबूब अली शेख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तलाश कर रही है।