विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार आपातकालीन सामाजिक हेल्पलाइंस संस्था द्वारा १० दिसंबर को सम्मान समारोह एवं मुफ्त दवा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं पूर्व न्यायाधीश मुंबई न्यायलय के ”डॉ रूप कुमार बेलसरे” सहित विशेष अतिथि के रूप में श्री पुरुषोत्तम नाईक पोलीस निरीक्षक मुंबई, श्री नागनाथ महाजन सहायक मोटार वाहन निरीक्षक बोरीवली आरटीओ, श्रीमती अरुणा मुखे समाज सेविका उपस्थित रहीं।
आपको बता दें की मानवाधिकार आपातकालीन सामाजिक हेल्पलाईन्स के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह इसी प्रकार के कई कर्यक्रमों का आयोजन समाज के हितों में करते रहे हैं।इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मानवाधिकार आपातकालीन सामाजिक हेल्पलाईन्स के मुंबई अध्यक्ष श्री बंशबहादुर जायसवाल जी रहे।
NEWS LINK ON YOUTUBE
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा समाज को एकजुट करना और मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना साथ ही इस कार्यक्रम में सुदर्शन फार्मा मुंबई द्वारा लोगों को ”हार्ट अटैक” के समय दी जानेवाली ”सीपीआर” की ट्रेनिंग दी गयी और ”हार्ट अटैक” के समय दी जाने वाली दवा जिसका नाम ”हार्ट किट लोडिंग डोज” है वह मुफ्त में बांटी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा बड़ी संख्या में आये पत्रकार बंधुओं का स्वागत समारोह, जो की मुख्य अतिथि डॉक्टर बेलसरे जी के हाथों सभी पत्रकारों को सम्मानपत्र के साथ स्वागत किया गया साथ ही कई समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया।